दिवाली के मौके पर जब भारतीय सेना के जवान अपने परिवारों से दूर..देश की सरहदों की सुरक्षा में डटे हैं. तब पाकिस्तानी सेना का सीज़फायर तोड़ना...ये सिर्फ इस बार की बात नहीं है. बल्कि हर साल पाकिस्तानी सेना त्यौहारों के मौके को सीज़फायर उल्लंघन और घुसपैठ के मौके के तौर पर देखती है. लेकिन वो भूल जाती है कि त्यौहारों पर भी भारतीय सेना..सरहद की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करती. इसका अहसास आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करवा दिया है. LoC की जिन Locations पर भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को सबक सिखा रही है. उनमें से एक लोकेशन पर आजतक संवाददाता अशरफ वानी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भारतीय सेना के लाइव एक्शन को भी रिकॉर्ड किया है और सैनिकों से बात की है. देखें वीडियो.
Several Pak soldiers were killed in Indian's Army retaliatory fire while several terror launchpads were destroyed after Pakistan violated ceasefire in North Kashmir's Uri that left seven people dead. For more details watch this ground report.