यासीन मलिक को फांसी देने की मांग NIA की तरफ से की जा रही थी. फांसी की सजा से बच जाने का सुकुन आज भी दावा है कि अदालत में यासीन मलिक के चेहरे पर दिखा. उम्रकैद की सजा मिलने के बाद दावा है कि आतंकी यासीन मलिक ने अपने वकील को गले लगा लिया. इस बीच आज अदालत में अपनी किस्मत का फैसला कोर्ट पर छोड़ने की बात करने वाले यासीन मलिक के लिए पाकिस्तान अब भी एड़ियां घिसना चाहता है. पाकिस्तान सरकार के समर्थन से यासीन की पत्नी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत में आतंक फैलाने वाले को बचाने के लिए लड़ना चाहती है. देखें वीडियो.