एफएटीएफ में ब्लैक लिस्ट नहीं होने पर पाकिस्तान को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तान इस बार तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं बचेगा. वैसे पाकिस्तान में भी इमरान सरकार का मुंह काला करने के लिए विपक्ष एकजुट हो चुका है. रविवार को पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने अपना तीसरा शक्ति प्रदर्शन किया है. जिसमें पाकिस्तान के 11 विपक्षी दल शामिल हैं. इससे पहले पीडीएम ने 19 अक्टूबर को कराची में और 16 अक्टूबर को गुजरांवाला में इमरान सरकार के खिलाफ रैली की थी. देखें वीडियो.