पाकिस्तान में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि पीएम पद पर विराजमान इमरान खान की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. 25 मार्च को पाकिस्तानी संसद में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने वाला है. यानी इमरान को अब फ्लोर टेस्ट पास करना होगा वरना उनकी सरकार गिर . इमरान खान को कुर्सी से उतारने का ये मैच शुरु हुआ था 8 मार्च को, जब इमरान सरकार के विरोध में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. वहीं, पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.