यासीन मलिक रहने वाला हिंदुस्तान का, गुनाह उसने हिंदुस्तान की धरती पर किये, हिंदुस्तान की अदालत ने उसे गुनहगार ठहराया और सज़ा सुनाई और इससे सबसे ज्यादा परेशान मुल्क है, पाकिस्तान. पाकिस्तान को आम बोलचाल की भाषा में आतंकिस्तान भी कहा जाता है. यासीन मलिक की सजा को लेकर पाकिस्तान में बहुत बेचैनी नजर आई है. उससे ये शक और पुख्ता हो जाता है कि भारत में आतंकवाद फैलाने की चाल पाकिस्तान पर्दे के पीछे से रचता रहा है और उस पर भारतीय न्याय व्यवस्था ने सीधा प्रहार किया है. देखें वीडियो.
Separatist leader Mohammad Yasin Malik was sentenced to life imprisonment by a Delhi court on Wednesday, May 25. Meanwhile Pakistan is the country who is worried after this decision. Watch this video to know more.