नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी इस वक्त देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. आज नूपुर शर्मा की याचित पर देश की सबसे बड़ी अदालत ने सुनवाई की है. एक जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर की याचिका को खारिज कर दिया था, लेकिन आज नूपुर शर्मा के लिए सुप्रीम कोर्ट से अच्छी खबर आई लेकिन बिहार और पाकिस्तान बॉर्डर से डराने वाली खबर आई. नूपुर को मारने का पाकिस्तानी प्लान. BSF ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर रिजवान असरफ को पकड़ा. पाकिस्तानी रिजवान से 11 इंच लंबा चाकू और मैप मिला. रिजवान के बैग में चाकू, कपड़े, धार्मिक किताबें बरामद हुई हैं. रिजवान से पूछताछ में सामने आया है कि वो नूपुर शर्मा को मारने के लिए घुसपैठ करना चाहता था.
Nupur Sharma News: BSF caught Rizwan Asraf at the International Border. 11 inch long knife and map found from Rizwan. Knife, clothes, religious books have been recovered in Rizwan's bag. Rizwan's interrogation has revealed that he wanted to infiltrate to kill Nupur Sharma. Watch this video to know more.