2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ना तो भारत जीता था और ना ही पाकिस्तान, लेकिन भारत से हार जाने का जो सदमा पाकिस्तान को लगा था, उसे पाकिस्तान वाले अब तक भुला नहीं पाए. उस वक्त एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लानत भेज रहा था. अब वही पाकिस्तानी नौजवान जब मिला पाकिस्तान वाली पावरी गर्ल से तो हो गया धमाल. देखें दोनों का ये फनी वीडियो.