पम्बन ब्रिज इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल है.ये पुल 2 किमी लंबा है, जो बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. पंबन ब्रिज देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट अप ब्रिज है, जो 531 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो चुका है. ये ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि से जोड़ता है. देखें पूरी खबर.