पश्चिम बंगाल में पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पामेला ने राकेश पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया है. आज इस मामले में राकेश सिंह की पेशी होनी है. आज कोलकाता पुलिस कोर्ट से राकेश सिंह की रिमांड मांगेगी. बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी पूर्वी बर्धवान के गलसी से तब हुई, जब वो कोलकाता पुलिस के समन को नजरअंदाज कर दिल्ली के लिए कूच कर रहे थे. राकेश सिंह को 23 फरवरी शाम 4 बजे तक पुलिस के सामने पेश होना था और अपना बयान दर्ज कराना था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Kolkata Police Tuesday arrested Rakesh Singh, West Bengal state committee member of the BJP and convenor of the party’s basti (slum) cell, from Galsi in Purba Burdwan district in connection with a case in which 23-year-old Pamela Goswami, one of the state secretaries of the BJP Yuva Morcha, was arrested for allegedly possessing 76 gm of heroin. Today, Kolkata Police will produces Rakesh Singh before the court and will seek his remand. Watch the video for more information.