भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर धार्मिक महाकुंभ का आयोजन करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा दावा किया है. आजतक से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया है कि हिंदू राष्ट्र को लेकर संसद में कुछ होने वाला है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि जिसके अंदर सनातन का खून होगा, जुनून होगा वह दिल खोलकर हिंदू राष्ट्र को सपोर्ट करेगा, बोलेगा और करवाकर रहेगा.
Dhirendra Krishna Shastri, who organized the religious Mahakumbh with the resolve to make India a Hindu nation, has made a big claim. In an exclusive convo with Aaj Tak, Dhirendra Shastri has claimed that something is going to happen in Parliament. Watch this video to know more.