शीतल देवी एक 16 वर्षीय पैरा एथलीट हैं. उन्हें हाल ही में अर्जुन अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है. साल 2022 में एशियन पैरा गेम्स का आयोजन हुआ था. शीतल ने उस मुकाबले में 2 गॉल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था. देखें शीतल देवी के हौसले की एक छोटी सी झलक.
Sheetal Devi is a para athlete. She won 2 gold and 1 silver medal in 2022 Asian para games. She received Arjuna Award recently. Watch the video.