मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने चिट्ठी बम से धमाका किया लेकिन अब खुद वो ही इसकी आंच में आ गए है. शरद पवार के बाद शिवसेना मुखपत्र सामना ने भी उन्हें घेरा और पूछा कि आखिर परमबीर के पीछे कौन है? आज सामना ने आरोपों का रूख ही मोड़ दिया और आरोप लगाने वाले पर ही निशाने साध दिए. चिट्ठी लिख कर महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर आरोप लगाने वाले परमबीर के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए गए.