दिल्ली संसद भवन के अंदर हुए हंगामे का तार बिहार के दरभंगा से भी जुड़ गया है. हंगामा करने का मुख्य साजिशकर्ता ललित झा दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके एक गांव का रहने वाला है. दरभंगा पुलिस को जैसे ही ललित झा के पैतृक आवास की जानकारी मिली. वैसे ही दरभंगा पुलिस की कई टीम ललित झा के घर पहुंच गई. देखें ये एपिसोड.
Lalit Jha, the alleged mastermind behind the Lok Sabha security breach, has been arrested and being questioned by police. The 32-year-old former teacher's interrogation has revealed crucial details of the plot. Police reached Lalit's home in Darbhanga and investigated his parents. Watch this episode.