संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो जले फोन बरामद किए हैं. जिन्हें संसद कांड के आरोपी ललित झा ने नागौर ले जाकर जला दिया था. अब सभी आरोपियों को उनके गांव ले जाकर जांच की जाएगी. साथ ही आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच होगी. देखें वीडियो.
In the Parliament security breach case, the Special Cell of Delhi Police has recovered two burnt phones. Those who were taken to Nagaur by Parliament scandal accused Lalit Jha and burnt. Watch the video.