संसद का पांच दिवसीय स्पेशल सेशन आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे जिनमें से सरकार चार विधेयकों को खुलासा कर चुकी है. पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. इस सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है. उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में जब इस तरह (चंद्रयान-3) की उपलब्धि होती है तो उसे आधुनिकता और टेक्नोलॉजी से जोड़कर देखा जाता है.
The five-day special session of Parliament is going to kick off from Monday. A total of eight bills will be introduced in this session, out of which the government has unveiled four bills. While addressing the media before this session, PM Modi said, 'This is a session of historic decisions. He further said that when an achievement like Chandrayaan-3 is achieved all over the world, it is linked to modernity and technology.