संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया. इसी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कृषि कानूनों का बिल लोकसभा में पेश किया जो पास हो गया. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. हालांकि, लोकसभा में जब तोमर बिल पेश कर रहे थे, तब विपक्ष चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहा था. इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Lok Sabha has passed the Farm Laws Repeal Bill, 2021, amid ruckus by Opposition MPs, who demanded a discussion on the issue. The bill was passed through a voice vote.