आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जिसके गरमा-गरम रहने के पूरे आसार हैं. कृषि कानून वापसी पर सरकार और विपक्ष तो साथ है, लेकिन एमएसपी कानून को लेकर ठनी हुई है. विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में ही तेवर दिखा दिए, अब संसद में क्या होगा समझा जा सकता है. विपक्ष के तरकश में पेगासस, चीन, कश्मीर से लेकर महंगाई बेरोजगारी तक के तीर हैं और इनमें से कोई चले तो हंगामा तय है. सरकार के सामने सत्र को सुचारु रुप से चलाने की चुनौती है तो विपक्ष भी पूरी तरह से सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है. लिहाजा ये बड़ा साफ है कि संसद के दोनों सदनों में सरकार औऱ विपक्ष में तकरार की पूरी गुंजाइश बन रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Winter Session of Parliament is set to begin from Monday. While the government will table the Farm Laws Repeal Bill in Lok Sabha, the Opposition will try to corner the government over the demand for a law on MSP. Watch the video for more information.