Fire in Spicejet Aeroplane: पटना एयरपोर्ट से स्पाइस जेट के एक विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन कुछ मिनटों के अंदर इस विमान के इंजन में आग लग गई लेकिन किसी बड़े हादसे से पहले विमान की इमरजैंसी लैंडिग करवाई गई और 185 लोगों की ज़िंदगी बच गई. विमान के टेक ऑफ से लैंडिंग तक ये 22 मिनट बहुत डरावने थे लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारियों औऱ पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. तय समय के मुताबिक पटना एयरपोर्ट के रन वे पर स्पाइस जेट का विमान SG-723 उड़ान के तैयारी था. दोपहर 12 बजे ATC से विमान के पायलट को उड़ान के निर्देश मिल चुके थे लेकिन जैसे विमान रनवे पर टैक ऑफ करता वैसे ही विमान के बायें हिस्से से आग की लपटें शुरू हो गईं. देखें वीडियो.
A SpiceJet aircraft made an emergency landing at Patna airport after its left wing caught fire. All 185 passengers are reportedly safe. But now many questions has been raised against Spicejet. Watch this video to know more.