कोरोना से लंबी लडाई के बाद देश ने थोडी राहत की सांस ली है. नए मामले कम हो रहे हैं. अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं बढ़ी है. लेकिन अब सामने एक नई मुसीबत खड़ी है. जिसका नाम है महंगाई. पेट्रोल-डीजल 100 के पार जा पहुंची है. खाने-पीने के सामानों की कीमत सातवें आसमान पर है. ऐसे में कोरोना से लोग अभी सही तरीके से उबर ही नहीं पाए है, उनपर मंहगाई की दोहरी मार पड़ गई है. उन्हें दो-दो मोर्चों पर एक साथ लड़ाई लड़नी पड़ रही है. देखें वीडियो.
After a long battle with Corona, the country has breathed a sigh of relief as cases are decreasing. But now a new problem arose in front of everyone. Petrol-diesel has crossed 100. The price of grocery products is also hiking day by day. In such a situation, people are fighting with corona and inflation together on two fronts. Watch video.