NIA ने 11 राज्यो में छापा मारा और सौ से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. NIA की कार्रवाई के खिलाफ कई जगहों पर PFI ने विरोध प्रदर्शन किया है. एनआईए की छापेमारी के खिलाफ दक्षिण के राज्यों में पीएफआई ने भारी विरोध प्रदर्शन किया है. केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में शहर-शहर प्रदर्शन हए हैं. कई जगहों पर पुलिस ने पीएफआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया.
NIA has raided PFI offices in 11 states and arrested more than a hundred accused. PFI has protested at many places against the action of NIA. The police also lathi-charged the PFI workers to stop the protest and control the mob.