बिहार के पटना से पुलिस ने संभावित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि एक झारखंड पुलिस का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन है.दूसरा अतहर परवेज है जो पटना के गांधी मैदान में हुए बम धमाके का आरोपी मंजर का सगा भाई है. इन दोनों की गिरफ़्तारी के बाद से ही सियासत में भो संग्राम देखने को मिला जब RSS तुलना PFI से कर दी गई. इस वीडियो में देखें कि इसपर क्या बोले बिहार के एडीजी लॉ एंड आर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार.
A suspected terrorist module was busted by the Patna Police and two suspected terrorists, Athar Parvez and Md Jalaluddin, were arrested. Watch this video to know what ADG law and order said on this.