पीएफआई पर बैन के बाद एक और एक्शन लिया गया है, संगठन पर बैन के बाद उसके ट्वीटर एकाउंट को भी बंद कर दिया गया है. ये कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा पीएफआई पर 5 साल के बेन के बाद हुई. सरकार द्वारा शिकायत पर ट्विटर इंडिया ने ये एक्शन लिया है. वहीं, दिल्ली में एहतियात के तौर पर कल पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च और मॉक ड्रिल किया.
A day after the Centre banned the Popular Front of India (PFI) and its eight associated fronts for five years, the radical outfit faced a mega digital crackdown as Twitter took down its official account on Thursday.