पीएम मोदी ने दायरों को तोड़ कर संवाद का सिलसिला कायम रखा है. प्रधानमंत्री जनता के बीच जाने से नहीं हिचकते तो अपने देश के लोगों से बातचीत के द्वारा भी जुड़े रहते हैं. पीएम अपनी मन की बात लेकर जनता के बीच आते हैं, समय समय पर खास वर्ग के लोगों से बात करते हैं और कोरोना काल में तो उन्होंने वर्चुअली ही देशवासियों का धैर्य कायम रखा. पीएम नरेंद्र मोदी की यही कला है जिसने मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक के उनके सफर को अजेय बना दिया है. पीएम की कला की वजह से जब जब वो जनता के बीच आकर उनका समर्थन मांगा तो लोगों ने उन्हें दिल खोल कर प्रेम भी दिया और वोट भी. देखें ये वीडियो.
PM Modi has maintained the process of dialogue by breaking the boundaries. Prime Minister stays connected with the people of his country through conversation. It is the talent of PM Narendra Modi that has made his journey from Chief Minister to Prime Minister invincible. Whenever he came among the public and asked for their support, people acknowledged his request and fulfilled it. Watch this video.