मोदी सरकार किसानों के जीवन को बेहतर करने और जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए निरंतक कार्य कर रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त जारी की है. 9वीं किस्त के तहत 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. पीएम ने इस दौरान कहा- यह समय भारत की कृषि सेक्टर को एक ऐसी दिशा देने का है. जो नई चुनौतियों का सामना कर सके. और नए अवसरों का भरपूर लाभ उठा सके. पीएम बोले- आजादी के 100वें वर्ष में देश की स्थिति तय करने में किसान, गांव की अहम भूमिका रहेगी. आपको बता दें कि इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी हुई थी. देखें वीडियो.
On Monday, Prime Minister Narendra Modi transferred the 9th installment of the PM-Kisan Scheme, released Rs 19,500 crore, and interacts with beneficiaries. PM said farmers have strengthened the country in the tough time of the Covid-19 pandemic. PM said the important role of farmers, villages in deciding the condition of the country on the 100th year of independence. Watch the video to know more.