प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर ढाका पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका के नेशनल परेड स्क्वॉयर ग्राउंड पहुंचे. उनके साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में कई भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत भी की. प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में कई कार्यक्रम पेश किए गए. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi, with his Bangladesh counterpart Sheikh Hasina, arrives at National Parade Ground in Dhaka to participate in the National Day program. This is his first visit abroad since the outbreak of Covid-19 last year. During this, Prime Minister also interacted with several Indian community leaders including representatives of the minorities in Bangladesh. Watch video.