प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन में दो बार ऐसे अवसर आए जब वे सन्यास और सेवा में से किसी एक को चुन सकते थे. एक तब जब वो 8 साल के थे और स्वयं सेवक थे, लेकिन तब वो साधु बनना चाहते थे. दूसरी बार तब जब वे किशोरावस्था को पार करने की स्थिति में थे, जब परिस्थियों ने उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रचारक बना दिया. 60 के दशक तक RSS ने सांस्कृतिक चेतना के आधार पर अपनी अच्छी-खासी जमीन तैयार कर ली थी. 8 साल की उम्र में वे संघ की शाखाओं का अनुभव ले चुके थे. जानें पीएम मोदी कैसे बने स्वयंसेवक से प्रधानसेवक.
Narendra Modi was born on September 17, 1950, in a small town in Gujarat, Vadnagar (Mehsana District). He joined the local branch of the RSS at the age of eight. Watch how did he became a full fledged politician from RSS Pracharak.