प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता की. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक (समुद्री सुरक्षा बढ़ाने) पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आतंकी घटना और समुद्री लुटेरों के लिए समंदर के रास्तों का इस्तेमाल हो रहा है, इसलिए हम इस विषय को सुरक्षा परिषद के पास लेकर आए हैं. समुद्री सुरक्षा रणनीति पर बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत के विजन 'सागर' का जिक्र भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समुद्री विवाद का समाधान शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के आधार पर होना चाहिए. देखिए ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi chaired a high-level open debate on "Enhancing Maritime Security A Case for International Cooperation" on Monday via video conferencing. PM outlined five principles for inclusive maritime security strategy, and mentioned India's vision on the issue, called 'SAGAR'. Watch this video.