प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक भव्य समारोह में तीन अत्याधुनिक स्वदेशी युद्धपोत भारतीय नौसेना को समर्पित किए. इनमें आईएनएस सूरत (गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर), आईएनएस नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और आईएनएस वागशीर (अटैक सबमरीन) शामिल हैं. ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं और भारत की समुद्री शक्ति को कई गुना बढ़ाएंगे. VIDEO