कोरोना से बचाव के मोरचे पर पीएम मोदी एक बार एक्शन में आ गए हैं. आज उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ एक्शन प्लान पर मंथन किया और देश को आगाह किया कि वो दूसरी लहर के खतरे को नजरअंदाज ना करें. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल जैसे राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामलों पर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना की मौजूदा लहर को नहीं रोका गया तो इसका देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को पैनिक मोड में नहीं लाना है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.