लंदन में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कर्नाटक को करीब 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. यहां पीएम ने जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कुछ लोग लगातार भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं.
PM Modi has retaliated Rahul Gandhi over his remark on Indian democracy in London. PM Modi on Sunday inaugurated projects worth about Rs 16,000 crore in Karnataka. During this, PM fiercely targeted the Congress and Rahul Gandhi and said that some people are constantly questioning India's democracy.