प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल के कोच्चि शहर में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. वाटर मेट्रो के परिचालन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए 14 टर्मिनल बनाए गए हैं. आज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में रोड शो किया. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. देखें ये तस्वीरें.
Prime Minister Narendra Modi did road show in Kerala's Kochi on Monday. He listed initiatives undertaken by his government at the Centre to help the people of Kerala as he announced the state’s first Vande Bharat train during this road show.