प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 जुलाई को झारखंड और बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और देवघर AIIMS का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पटना में विधानसभा म्यूजियम की आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे, पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हैं तो वहीं प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. पीएम मोदी देवघर आने पर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे, कुल मिलाकर पीएम मोदी झारखंड को करीब 16,835 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. देखिए पूरी रिपोर्ट आज के एजेंडा में मलिका मल्होत्रा के साथ.