राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में पीएम मोदी ने कल लोकसभा में भाषण के बाद आज राज्यसभा में भी भाषण दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर चुन-चुन कर हमले किए. राज्यसभा में पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हम पर इतिहास बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाती है. पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस की सोच को 'अर्बन नक्सलियों' ने हाईजैक कर लिया है. पीएम मोदी ने का कि सत्ता के नशे में कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच दरार पैदा कर रही है. वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम.
PM Narendra Modi replied to the debate on Motion of Thanks on President's address in Rajya Sabha. PM said said that Congress accused us of trying to change history. Congress's thinking has been hijacked by 'urban Naxals. Watch.