प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम की बात को दोहराते हुए कहा कि प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सबके पास देने के लिए कुछ ना कुछ होता है. लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है. तीर्थ स्थलों के विकास पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. देखें पीएम मोदी की बड़ी बातें.