प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल तरीके से दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में शामिल होकर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया. आज नवरात्र का छठा दिन है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में एक दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया, साथ ही बंगाल के लोगों से सीधे संवाद भी किया. बांग्ला भाषा में पीएम ने लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई दी और इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत में बंगाल के अहम रोल और केंद्र द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में बताया. PM के संवाद के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आजतक से बातचीत करते हुए क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi joined the Durga Puja celebrations in Bengal as he inaugurated a puja pandal in Kolkata via video conferencing today. Beginning his virtual address in Bengali after he inaugurated a pandal at Eastern Zonal Cultural Centre in Kolkata, PM Modi addressed the people of Bengal. After the PM's address, BJP leader Kailash Vijayvargiya had a conversation with Aaj Tak. Watch the video to know what Vijayvargiya said?