प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी राजकीय यात्रा है जो कई मायनों में बेहद खास होने वाली है. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच छह बड़े रक्षा समझौते होंगे. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले दोनों देशों के बीच ड्रोन डील हो चुकी है और अब जब पीएम राजकीय यात्रा पर US पहुंचेंगे तो इस दौरे पर सबसे बड़ी डिफेंस डील को अंजाम दिया जाएगा.
Prime Minister Narendra Modi has left for America on Monday. He waved to people before leaving for US. PM noted that people from all walks of life, including members of the US Congress, have been sharing their enthusiasm on his upcoming visit to that country.