संसद में बुधवार को अडानी केस और राहुल गांधी के भाषण को लेकर संग्राम छिड़ गया. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कल कुछ लोग उछल रहे थे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज नहीं है. राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका है. देखें पूरा संबोधन.
Without taking names, Prime Minister Narendra Modi slammed the Opposition and said that entire ecosystem is jumping after yesterday's speech. This was PM Modi's indirect jibe at Congress leader Rahul Gandhi who had cornered the government, largely over the Adani Group row.