प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 95वें एपिसोड में पीएम मोदी ने जी-20 के बारे में बात करते हुए कहा कि जी-20 की वैश्विक जनसंख्या में दो-तिहाई, वैश्विक GDP में 85 फीसदी भागीदारी है. भारत अब 3 दिन बाद यानी 1 दिसंबर से इतने बड़े समूह की, इतने सामर्थ्यवान समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है. जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आई है.
In the latest episode of Prime Minister's radio programme "Mann Ki Baat", PM Modi stated that it is matter of pride for India to get presidency of G20 Summit. Watch this video.