पीएम मोदी ने आज आल इंडिया रेडियो के जरिये 'मन की बात की'. ये पीएम के मन की बात का 102वां एपिसोड था. वैसे तो पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं लेकिन आज एक हफ्ता पहले ही नए एपिसोड का टेलीकास्ट किया गया. इसके पीछे क्या वजह रही, पीएम मोदी ने बातों ही बातों में बताया.
PM Modi today did 'Mann Ki Baat' through Radio. This was the 102nd episode of PM's Mann Ki Baat. Although PM Modi talks about Mann Ki Baat on the last Sunday of every month, this week the new episode was telecasted a week before.