PM Modi in Berlin: पीएम मोदी तीन दिन के यूरोप के दौरे पर हैं. इस बीच वो जर्मनी के बर्लिन पहुंचे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा उस वक्त हो रहा है जब यूरोप चाहता है कि रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारत रूस की निंदा करे. वो यूक्रेन का समर्थन करे और भारत रूस पर पाबंदी लगाए. मगर भारत ने साफ कर दिया कि वो किसी की निंदा नहीं करेगा. वो समर्थन-विरोध की बजाए शांति की अपील करता रहेगा. वहीं पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि उनका ये यूरोप दौरा शांति और समृद्धि के लिए है. इस दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। नाच गाने के साथ ये सभी लोग उनका स्वागत करते नजर आये हैं. देखें
Prime Minister Narendra Modi arrived in Germany on the first day of his three-day Europe visit. He got a rousing welcome from the Indians in Berlin. Watch this Video to know more.