प्रधानमंत्री मोदी जब भी अपनी मां से मिलने के लिए गांधीनगर जाते थे तो वो हमेशा उनसे एक बात कहती थीं कि 'तुम मेरी चिंता मत करो क्योंकि तुम्हारे ऊपर देश की बड़ी ज़िम्मेदारी है और तुम देश की सेवा अच्छे से करते रहोगे तो मेरा मन भी हमेशा प्रसन्न रहेगा.' दुनिया के लिए हीराबा प्रधानमंत्री मोदी की मां थी लेकिन हीराबा ने कभी इस बात का अहंकार नहीं किया कि उनका बेटा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा नेता है.
After Heeraba passed away, PM Narendra Modi reached Ahmedabad early in the morning, from where he travelled to Gandhinagar for the last rites. PM Modi was also seen carrying her mortal remains for cremation.