प्रधानमंत्री मोदी ने रविबार को 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'मन की बात' मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है. मन की बात अहम् से वयम् तक की यात्रा है. इस दौरान पीएम ने 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के लिए हरियाणा के सुनील जागलान की तारीफ की. देखें ये वीडियो.