प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा को संबोधित किया. पीएम ने कृषि कानूनों के मसले पर जारी आंदोलन से लेकर चीन के साथ सीमा विवाद पर सदन को जवाब दिया. कृषि कानून पर पीएम ने कहा कि MSP था, है और रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि मंडियों को मजबूत किया जा रहा है. ऐसे में किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए और चर्चा जारी रखनी चाहिए. इसी के साथ बाकी कई मसलों पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखे वार किए. पीएम का पूरा संबोधन सुनने के लिए देखें ये वीडियो.