प्रधानमंत्री मोदी देशभर के मंदिरों का कायाकल्प कर रहे हैं. दिवाली से पहले भक्ति यात्रा पर निकले पीएम ना सिर्फ केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन करे रहे हैं. बल्कि 3400 करोड़ के कनेक्टीविटी प्रोजेक्ट की सौगात भी लेकर गए हैं. केदार के बाद पीएम मोदी अब बद्रीनाथ पहुंचे हैं. जहां पीएम को देखने काफी लोग पहुंचे हैं. पीएम की पोशाक की बात करें तो केदारनाथ में पीएम ने खास पोशाक और हिमाचली टोपी पहनी थी.