प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 71वां संस्करण आज प्रसारित हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आज मैं आप सबके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं. हर भारतीय को यह जानकर गर्व होगा कि देवी अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस भारत आ रही है. दरअस यह प्रतिमा लगभग 100 साल पहले 1913 में वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश के बाहर भेज दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एल्युमनाई छात्रों से लेकर कृषि के क्षेत्रों तक बात की. पीएम मोदी ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के भलाई के लिए है, जो उन्हें और बेहतर करेंगे. पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति के बारे में भी बातचीत की. देखिए पीएम मोदी के मन की बात का पूरा वीडियो.