पंजाब में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का रास्ता रोक लिया. ऐसे में 15-20 मिनट तक प्रधानमंत्री की कार फ्लाइओवर के ऊपर फंसी रही. बाद में सुरक्षा में तैनात जवान प्रधानमंत्री की कार को सुरक्षित निकालकर बठिंडा एयरपोर्ट ले गए और प्रधानमंत्री बिना रैली किए वापस लौट गए. इस वीडियो में बात प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी की. कैसे प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी की जाती है और प्रोटोकॉल क्या हैं. इस पूरी घटना में पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का भी नाम उछल रहा है. देखें ये वीडियो.