प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह से बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद पीएम ने बताया कि दोनों देशों ने व्यापार को अगले पांच वर्षों में 12 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने आतंकवाद, साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा फूड सप्लाई चेन को मजबूत करने पर भी चर्चा की.
Prime Minister Narendra Modi held bilateral talks with Egyptian President Abdel Fattah on Wednesday. After this, the PM told that both the countries have set a target of taking the trade to 12 billion dollar in the next five years.