PM Modi Speech in Berlin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी दौरे पर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस विजिट को लेकर यूरोप को काफी उम्मीदें हैं. इस दौरान सोमपार को पीएम मोदी के बर्लिन पहुंचने पर जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने भी कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि रूस पर कार्रवाई को लेकर भारत और जर्मनी के बीच कोई बड़ा समझौता होगा. वहीं, जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में रूस-यूक्रेन जंग पर मोदी का बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस युद्ध में कोई भी दल विजयी नहीं होगा. जंग पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की शांति और स्थिरता नाजुक स्थिति में है. और क्या रहा भारतीय प्रधानमंत्री के भाषण में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.
PM Modi is on a three-day trip to Europe where he will visit Germany, Denmark, and France. In his speech after meeting with German Chancellor Olaf Scholz, PM Modi showed his worris over Russia and Ukraine war. Watch the video for more information.