प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में सरदार पटेल को श्रद्धाजलि अर्पित की. राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सरदार साहब की इस गगनचुंबी प्रतिमा के सान्निध्य में भारत की प्रगति का प्रण दोहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. अपने संबोधन में पीएम ने कश्मीर मुद्दे से लेकर कट्टरता तक सभी मुद्दों पर बोला. देखिए पीएम की पूरी स्पीच.