100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा कि सब तरफ सकारात्मक गतिविधियां तेज हो रही हैं. पीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों की हौसलाअफजाई की. पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ डोज का एक प्रभाव ये भी होगा कि दुनिया अब भारत को कोरोना से और ज्यादा सुरक्षित मानेगी. प्रधानमंत्री ने ये सफलता हर देशवासी की सफलता बताई और कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं है, ये नए भारत की तस्वीर है. पीएम ने आगे कहा कि टीकाकरण का एक ही मन्त्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं करती तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi addressed the nation today on the completion of 100 crore vaccinations in the country. M Modi said that an effect of 100 crore doses will be that the world will now consider India safer from Corona. PM said that 100 crore vaccine dose is not just a figure, it is a picture of a new India. Watch the video.